रायबरेली – रायबरेली के होटल रैन बसेरा त्रिपुला चौराहे में महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । वही इस कार्यक्रम में शिव फाउंडेशन संस्था के द्वारा डॉक्टर के.ए. शेख को शिव फाउंडेशन का संरक्षक मनोनीत किया गया । वहीं डॉक्टर के. ए .शेख ने कहा कि आज शिव फाउंडेशन के द्वारा संरक्षक बनाए जाने पर बहुत ही गौरव महसूस हो रहा है । और साथ में यह भी कहा कि संरक्षक का पद मिलने से जिम्मेदारियां और बढ़ गई है । हमारी संस्था समय-समय पर गरीबों की मदद भी करती है ,और हम लोग पर्यावरण को बढ़ावा देने का काम भी करते हैं। हमारी संस्था ने अब तक हजारों वृक्ष लगाए है । जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके । डॉक्टर के.ए शेख ने यह भी कहा कि संरक्षक बनाए जाने के बाद संस्था अब नए आयाम लिखेगी,और संस्था समाज के लोगों से मिलकर तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी । जिससे कि लोगों को प्रेरणा मिल सके ।
वही कार्यक्रम में प्रियंका मौर्या, ए .के. ग्रीन सिटी के डायरेक्टर, आशीष मौर्य, डॉक्टर स्वालिहा बानो, डॉक्टर गुफरान मंसूरी
(भारत हॉस्पिटल डायरेक्टर) एसपी मौर्य ,अनिल सोनकर, डॉक्टर शिवम मौर्य, अंकुश यादव ,दानिश, रियाज, ने मिलकर डॉक्टर के. ए. शेख को बधाईयां दी ।