लालगंज रायबरेली! ताइक्वांडो का कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता संम्पन कस्बे के डा• रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता मे लालगंज ताइक्वांडो क्लब, डलमऊ ताइक्वांडो क्लब तथा एम सी एफ ताइक्वांडो क्लब के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 53 खिलाड़ियों ने सफलता हासिल किया शेष खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट के लिए तैयारी करने के लिए कहा गया! जिला ऐसोसिएशन की ओर से डिम्पी तिवारी और पूनम यादव को परीक्षा लेने की जिम्मेदारी सौपी गई!
इस टेस्ट प्रतियोगिता मे व्हाइट से येलो बेल्ट मे आरंभ शुक्ला, आयुष प्रजापति ,कोमल शर्मा ,सिया सिंह, सोनाली कुमारी, नव्या, प्रत्यूसी सोनकर, वेदांत सोनकर, अनिरुद्ध वाजपेई ,अर्पिता, निरंजन कुमार ,रुद्र प्रताप, लक्ष्य कुमार ,पीहू कुमारी,ने तथा येलो से ग्रीन बेल्ट मे समर घोटवाल ,अर्जुन कुमार ,विराट, दीपिका भारती, दिव्यांशु,शौर्य आनंद ,शौर्य ,आराध्या , प्रीयांश मौर्य, वंश मौर्य ,अन्यया ,आवेश कुमार , अभिनव, प्रतीक यादव ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट मे दिव्यांश मौर्य, लवांश गुप्ता, अथर्व सिंह ,चैतन्य, वंदना कुमारी मीणा, ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट मे तान्या कुमारी ,आदर्श कौशल ,अनोखी कौशल, वैष्णवी रंजन, विराट सिंह ,आराध्या, श्रेया आनंद , आरुष कश्यप ,आरोही कुमारी, मोहम्मद ताहा ने तथा ब्लू से ब्लू वन बेल्ट के लिए महिमा सोनकर ,अभ्युदय तिवारी , विनय शर्मा,तथा ब्लू वन से रेड बेल्ट के लिए आर्यन कुमार ने सफलता हासिल किया!
इस मौके पर अभिभावक सहित खिलाडी मौजूद रहे!