यूपीएसआईडीए के स्थानीय लोगो ने जलभवरा एवं पानी निकासी को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन

कानपुर देहात।
नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र के यूपीएसआईडीए के निवासियों द्वारा वार्ड में जर्जर सडके एवं से हो रहे जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगो ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
शनिवार को नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र के निवासियों द्वारा सडको, सीवर लाइन एवं नालियो की समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुये जानकारी दी गयी कि वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर पंचायत अकबरपुर के यूपीएसआईडीए में बनी सडके अत्याधिक पुरानी व जर्जर होने के कारण टूट गयी है तथा नालियॉ भी टूटी हुई तथा चोक हो गयी है। वही पर भोला सिंह ने यह भी जानकारी देते हुये कहा कि सीवर लाइन का निर्माण आज तक नही कराया गया है। जिस कारण पानी निकासी होने के कारण नालियो का पानी सडको पर भरा रहता है तथा सडके टूट गयी है। जगह-जगह बडे-बडे गढ्ढे हो गये है। जिनमें जलभराव होने तथा पूरी सोसायटी में गन्दगी फैली हुई है। जिस कारण से कई बार दो पहिया वाहन सवार गिर कर चुटहिल हो रहे है कईबार गम्भीर घटनायें भी घटित हो चुकी है। वही पर भोला सिंह ने यह भी बताया कि उपरोक्त समस्याओ को लेकर उच्चााधिकारियों को अवगत भी कराया गया है। जिस पर आज तक कोई सुनवाई नही की गयी है। वही पर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये यह आश्वासन दिया कि उक्त समस्या की नियमानुसार जॉच कराकर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर भोला सिंह, कमल सिंह, गोपाल सिंह, राज कुमार सिंह, गंगा सिंह, ओम नारायण सिंह, महेन्द्र सिंह, हाकिम सिंह, ओम प्रकाश शुक्ल, राकेश दुबे, अजय सिंह, राजाराम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, एवं रामऔतार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।