*आखिर क्यों नहीं थम रहा ग्राम पुरे जोधी का विवाद कौन सुलझायेगा विवादित गुत्थी*? —————————————————————- संपूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण आश्वासन के रास्ते लौटे 41 फरियादी —————————————————————- ग्राम पुरे जोधी में सप्ताह भर से चल रहे विवाद ने लिया नया मोड़ डलमऊ तहसील में हुआ जमकर हंगामा —————————————————————- रास्ता व जल निकासी की व्यवस्था न होने से परेशान गांव वाले ,मझधार में लटका आधा अधूरा काम ? —————————————————————-
संवाददाता मनीष यादव
डलमऊ रायबरेली।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तत्काल न्याय सुनिश्चित करने वाली योजना संपूर्ण समाधान दिवस में अब इंसाफ सिसकता हुआ दिखाई दे रहा है। बीते शनिवार को डलमऊ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व कर रहे हैं उप जिलाधिकारी डलमऊ मनोज कुमार सिंह की देखरेख में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा था परंतु इसी दरमियान विकास क्षेत्र डलमऊ से सटी ग्राम पंचायत आफताब नगर के ग्राम पुरे जोधी से पहुंची दर्जनों महिलाओं सहित पुरुषों ने तहसील प्रशासन का विरोधाभास करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गई तो इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के पास समस्याएं सुनने खंड विकास अधिकारी डलमऊ पहुंचे और ज्ञापन प्राप्त करते समाधान दिवस सभागार में पहुंचे तो इस दरमियान तहसीलदार डलमऊ व खंड विकास अधिकारी के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली जहां पर बीच बचाव करते हुए उपजिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों के बीच शांति कायम कराई और स्वयं प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मुखातिब होते हुए जल्द समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया परंतु इस दौरान कुछ पुरुषों द्वारा प्रदर्शन को नया आयाम देने की कोशिश की गई तो मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने समाधान दिवस में खलल पैदा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और विधिक कार्यवाही की गई तथा इस दौरान अन्य ग्रामीण मायूस होकर अपने घर को वापस लौट गए। परंतु इस विवादित गुत्थी को सुलझाने की बात कही जाए तो अभी तक किसी भी अधिकारी ने विवाद सुलझाने की जहमत नहीं उठा पाई। तभी एक सप्ताह से-रोज विवाद नए आयाम पर पहुंच रहा है। दरशल ग्राम पंचायत आफताब नगर के ग्राम पुरे जोधी में नाली और रास्ते के निर्माण को लेकर पूर्व में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने एडीएम महोदया के सामने उक्त समस्या से अवगत कराया था जिसको गंभीरता से लेते हुए। खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में गांव का दौरा करके निर्माण कार्य को मंजूरी दी थी। परंतु गांव की एक महिला द्वारा निर्माण कार्य में अवरोध पैदा किया गया और मामला शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो नायब तहसीलदार डलमऊ ने हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी तथा सामने निकल कर आया। कि निर्माण हो रही जमीन अभिलेखो आबादी और बंजर में दर्ज है। और तभी से लेकर अभी तक मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि बीते शुक्रवार को तहसीलदार डलमऊ ने भी उप जिलाधिकारी के निर्देशन पर गांव जाकर मौके की स्थिति का जायजा लिया था परंतु विवादित गुत्थी सुलझी नहीं तभी बीते शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस मौके पर क्षेत्राधिकार अरुण कुमार नौहार भी मौजूद रहे
*ग्राम पुरे जोधी के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए बीते शुक्रवार को तहसीलदार द्वारा मौके का निरीक्षण कराया गया तो जल भराव की समस्या सामने निकल कर नहीं आई और नाली तथा रास्ते की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी तथा उक्त गांव में ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे का भी मामला संज्ञान में आया है जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी*
*मनोज कुमार सिंह*
*उप जिलाधिकारी डलमऊ*
_____________________________________
*ग्राम पुरे जोधी में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए राजस्व कर्मियों द्वारा चिन्हित की गई जमीन पर रास्ते और नाली के निर्माण कार्य कि स्वीकृति प्रदान की गई थी।*
*सत्यदेव यादव*
*खंड विकास अधिकारी डलमऊ*