कानपुर देहात,,,
रनिया थाना क्षेत्र के कस्बा रनिया में संचालित देसी शराब ठेके के समीप दो दुकानदारों के बीच आपस में जमकर विवाद हो गया पान पुड़िया बेच रहे दुकानदार ने अपने भाई की मदद से सब्जी विक्रेता व उसकी पत्नी पर किया लोहे के राड से प्रहार सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम 5:00 बजे के करीब नगर पंचायत रनिया के चिटिकपुर में संचालित देसी शराब ठेके के बगल में एक पान पुड़िया दुकानदार नितिन सिंह यादव से विवाद हो गया बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो में लाठी डंडे चलने की नौमत आ गई जिसमें चिटिकपुर निवासी सब्जी विक्रेता जिब्राइल पुत्र अब्दुल सलाम निवासी चिटिकपुर रनिया लोहे की राड सर में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर पहुंची उक्त घायल की पत्नी शहनाज को भी पीट कर घायल कर दिया शहनाज ने बताया कि हमारे पति सब्जी विक्रेता है किसी कारण से सब्जी बेचने ठेके की तरफ आए थे पता नहीं क्यों नितिन से उनका विवाद हो गया जिससे नितिन व उसके भाई सुप्रीत ने मेरे पति को लोहे की राड से प्रहार कर दिया जिससे उनको गंभीर चोटे आ गई है वहीं सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस ने उक्त घायल व उसकी पत्नी को उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया विक्रेता भी शराब का लती था नशे में होने के कारण दुकानदार से उसका विवाद हो गया जिसके चलते यह झगड़ा हुआ है