मोटर साइकिल की टक्कर से साइकिल पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल,और साइकिल हुई ध्वस्त।
ब्यूरो चीफ कृष्णा अवस्थी
जनपद लखीमपुर खीरी थाना मैलानी क्षेत्र के ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम सभा बांकेपुर श्री भगवान पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ग्रंट नंबर 10 का निवासी है। दिनांक 29/07/20,24 सोमवार को अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ साइकिल से बांकेगंज बाजार जा रहा था इधर से एक नाबालिग लड़की 15 वर्षीय पुष्पा मौर्य पुत्री पोषाखी मौर्य प्रताप पुर ग्रांट नंबर 10 ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से नहर के पास साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर बैठे पति-पत्नी श्री भगवान पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद पत्नी पुष्पा देवी साइकिल से गिरकर काफी चोटिल हो गए जिससे श्री भगवान के कई दांत टूट गए और ब्रेन में और पसलियों में गंभीर चोटें आईं हैं उधर उनकी पत्नी पुष्पा देवी को भी रीढ़ की हड्डी फैक्चर हो गई और पेट में पसलियों में गंभीर अंदरुनी चोटें आई जिससे आनन-फानन में बांकेगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान जिला मुख्यालय लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया। इधर जब पुलिस चौकी बांकेगंज को प्रार्थना पत्र दिया गया पुलिस ने विपक्षी को बुलाकर इलाज करने के लिए कहा तो बताया हम इलाज करा देंगे अब विपक्षी इलाज कराने से मुकर गया। इधर श्री भगवान की पत्नी पुष्पा देवी एक प्राइवेट हॉस्पिटल गोला में मौत जिंदगी से जूझ रही है उधर श्री भगवान रूपया ना होने और गरीबी के कारण इलाज नहीं करवा पाने के कारण अपने ही घर पर मौत जिंदगी से जूझ रहा है। उधर बांकेगंज पुलिस चैन की नींद सो रही है अभी तक एप्लीकेशन देने के बाद में भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।