
लालगंज रायबरेली।।
भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को आचार्यों ने पूरे विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ पूजन अर्चन करके स्थापित किया गया। तहसीलदार लालगंज मंजुला मिश्रा ने तहसील आवास में मन्दिर की स्थापना पूरे लगन के साथ कराया जिसमे भगवान भोलेनाथ,माता पार्वती, भगवान गणेश जी,कार्तिकेय व हनुमान जी मूर्तियों को योग्य आचार्यों से विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराकर पूजन अर्चन कर स्थापित कराया जिसकी सराहना सम्पूर्ण क्षेत्र में हो रही है।
शनिवार सुबह तहसील के आवासीय परिसर में भगवान भोलेनाथ व उनके परिवार के साथ श्री हनुमान जी का लखनऊ से पधारे योग्य आचार्य अम्बिका प्रसाद मिश्र, ओंकार अवस्थी,अभयनाथ शुक्ला, शिवांक अवस्थी व कुश त्रिवेदी ने विधि विधान के साथ जलाभिषेक, अन्नाधिकरण, शैय्याधिकरण, अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोचारण के साथ कराया। पूजन अर्चन तहसीलदार मंजुला मिश्रा के साथ उनके पिता कमलेश कुमार मिश्र,माता जी पुष्पलता व बड़ी बहन अनुपमा त्रिवेदी ने किया। प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के पश्चात भगवान की बारात बाजे गाजे व संगीत के के साथ निकली जिसमे शामिल भक्त भक्ति गीतों पर थिरकते हुए बारात लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर पहुंचे जहां तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ का विधि विधान के साथ पूजन किया तत्पश्चात भगवान भोलेनाथ की बारात बेहटा चौराहा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंची जहां विराजमान हनुमान जी का पूजन कर पुनः बारात तहसील के आवास परिसर पहुंची जहां मूर्तियों को स्थापित कर हवन किया गया। पूजन हवन पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य किया।