
लालगंज/ रायबरेली।
लालगंज नगर व आसपास की ध्वस्त सड़कों के साथ-साथ कस्बे के अतिक्रमण को हटाने के बाबत आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। एसडीएम नवदीप शुक्ला ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता को बुलाकर तीन दिनों के अंदर सड़कों के मरम्मत के निर्देश दिए हैं।वही अतिक्रमण के बाबत एसडीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की जाएगी। जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि लालगंज की सड़के संपूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। दिनभर चौराहों पर धूल उड़ती रहती है जिससे व्यापारियों सहित आम नागरिकों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। खराब सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं भी खूब हो रही हैं। सड़कों को ठीक कराने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने के बाबत ज्ञापन में मांग की गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शेर बहादुर सिंह, मोहम्मद याकूब, अतुल त्रिपाठी ,अशोक शुक्ला, अनंत विजय सिंह, अजय प्रताप सिंह,मोहम्मद परवेज ,उमेश सिंह ,चंदन त्रिवेदी, रणविजयसिंह
आदि मीडिया के लोग मौजूद रहे।