
कानपुर देहात
सावन के पवित्र महीने में रविवार को वैदिक मंत्रों के साथ देवो के देव महादेव का रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सीनियर अधिवक्ता श्रीमती सरोज दीक्षित के आवास पर संपन्न हुआ।
प्रख्यात आचार्य शिवम मिश्रा व आचार्य संदीप पांडे ने मंत्रोचार से नवग्रह आदिका पूजन करवाया यह कार्यक्रम सीनियर अधिवक्ता स्वरूप दीक्षित ने अपने परिजनों के साथ बड़े ही बिधि विधान से प्रख्यात आचार्य शिवम मिश्रा ने गंगाजल गो दूध दही आदि से भगवान रुद्र का अभिषेक किया। अधिवक्ता ने अपने परिजनों के साथ रुद्राभिषेक कराकर सभी जगह भाईचारा बना रहे सब स्वस्थ और संपन्न रहें इस मंगल कामना के साथ अपने आवास पर देवों के देव महादेव का रुद्राभिषेक का आयोजन कराया भगवान शिव के 11 रूद्र रूपों का मंत्रोचार के साथ गंगाजल दूध दही शहद आदि से स्नान करा कर अलौकिक शृंगार के साथ विधि विधान से आयोजन संपन्न होने के बाद आए भक्तों को प्रसाद वितरण यजमान ऋतुराज दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में राघवेंद्र दीक्षित राघवेंद्र दीक्षित नीलम त्रिवेदी रिमझिम त्रिवेदी श्वेतांसी दीक्षित दीक्षा दीक्षित आदि।