
कानपुर देहात;;;
बीती शाम जिले के पत्रकारों के लिए बेहद ही गमगीन साबित हुई, ताउम्र खुद को पत्रकारिता के मिशन में समर्पित रखने वाले कानपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गए, समाचार संकलन के दौरान हुए हादसे की जानकारी लगते ही
जिले के पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त हो गई, देर रात्रि शव विच्छेदन की करवाई संपन्न होने के उपरांत परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए, हादसे में कॉल कवलित हुए वरिष्ठ संवाददाता के व्यवहार को याद कर हर कोई दुखी दिखाई दिया ।।
मूल रूप से रूरा कस्बे में निवास कर रहे कानपुर से प्रकाशित एक लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता रजनीकांत दुबे सोमवार की शाम समाचार संकलन का कार्य कर रहे थे, सूत्रों की मानें तो रेलवे ट्रैकपर खड़े होकर समाचार संकलन का कार्य करने के दौरान किसी ने उन्हें आवाज लगाकर यह बताया कि ट्रैक से हटे क्योंकि ट्रेन आ रही हैआवाज सुनकर श्री दुबे खुद को बचाने के लिए ट्रैक से हट गए लेकिन तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट से वह खुद को बचा न सके नतीजा वीभत्स हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई,आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया देर शाम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया गयापोस्टमार्टम की कार्रवाई के उपरांत परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए, हादसे की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पत्रकार हनुमान गुप्ता उपदेश पांडेय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव मोहन कुमार यादव जय कुमार मिश्रा पीयूष दीक्षित लखन पांडेय यासीन अली विवेक त्रिवेदी राममोहन मिश्रा अशोक सिंह चौहान उमंग अग्रवाल रमाकांत गुप्ता जितेंद्र यादव आलोक त्रिपाठी अजय तिवारी संजय राजपूत रोहित शुक्ला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सिविल वर संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान पूर्व सपा जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सेन यादव आदि ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुएईश्वर से अमृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान और दुख की इस अपार घड़ी में दुखी परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान किए जाने की कामना की ।।