
कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में आज दिनांक 21.8.2024 को एससी एसटी आरक्षण को माननीय न्यायालय द्वारा वर्गीकरण करने के विरोध में भारतीय दलित पैंथर एवं भीम आर्मी के तत्वाधान में एक भारत बंद करने का संगठन के पदाधिकारी व सामर्थकों द्वारा विशाल जन समूह सहयोग से अकबरपुर के मुख्य मार्ग से जनमानस बढ़ता गया समूह के साथ जिला अधिकारी कानपुर देहात के यहां राष्ट्रपति की संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष भारतीय दलित पैंथर ओम कठेरिया और जिला उपाध्यक्ष जगत सिंह एडवोकेट व आरती सिंह गौतम एडवोकेट हु वास रवि कुमार गौतम एडवोकेट ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू कठेरिया एंड आदि लोक उपस्थित रहे।