राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ट्रेन की चपेट में आए पत्रकार रजनीश दुबे को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया
संपादक उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात।
बीते दिवस समाचार संकलन का कार्य करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से कस्बा रुरा निवासी पत्रकार रजनीश दुबे की असमय मृत्यु होने के उपरांत आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के आवाहन पर आज बुधवार को जिला अध्यक्ष अनूप गौड़ व जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के अधिकांश जिला स्तरीय पत्रकारों ने माती मुख्यालय में एकत्र होकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सहायता राशि दिए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि महामहिम को ज्ञापन भिजवाते हुए वह दुखी परिवार की मदद सरकारी योजनाओं के माध्यम से कराने का कार्य करेंगे। जिससे पारिवारिक जनों के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न ना हो सके। इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी जगमोहन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अर्पित कुमार संजय तिवारी महासचिव शिव शंकर, सचिव सचिन शुक्ला, धीरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी विमल गुप्ता, संगठन मंत्री सुनील कुमार के साथ जिले के पत्रकारों में दीपक सिंह चौहान, गौरव शुक्ला, विवेक त्रिवेदी, प्रशांत कटियार, राघव अग्निहोत्री, रोहित शुक्ला, हरगोविंद कुशवाहा, अनूप सचान, अजय तिवारी, रोहित शुक्ला, यासीन अली, दीपक श्रीवास्तव, राजेश सिंह गौतम सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।