गाजे बाजे के साथ निकाली गई विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्वागतकथा का हुआ शुभांरभ
वरिष्ठसंवाददाता पुनीत शुक्ला

टोडरपुर हरदोई
विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र की ग्राम सभा सैदपुर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कर कलश यात्रा प्रारंभ होकर गांव की गलियों से होते हुए देवस्थान तक पहुंची कलश यात्रा बैंड बाजो के साथ धूमधाम से निकली गई
कलश यात्रा मैं सभी भक्त गढ़ भजन कीर्तन करते हुए नाचते गाते चल रहे थे रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा पर फूलों आमिर गुलाबकी वर्षा भी की उसके बाद सभी भक्तगणों ने कलश में पवन देव स्थल शारदा नहर से जल भरकर कथा स्थल पर कलश स्थापित किये मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे भक्त गढ़ आन बान शान सैदपुर निजामपुर की जान प्रधान संग्राम सिंह अनुज सोमेंद्र सिंह।रामसेवक गुप्ता गौरव सिंह गौतम सिंह आकाश शर्मा पप्पू तिवारी। राजवीर चौहान प्रतिपल यादव रामचंद्र यादव रमेश गुप्ता संजय गुप्ता छोटे भैया चौहान सर्वेश सिंह कमलेश शर्मा अमर सिंह यादव कृष्ण पाल गुप्ता ऋषिकांत मिश्रा प्रेम किशोर मिश्रा रमाकांत मिश्रा अखिलेश मिश्रा अशोक मिश्रा हनुमान शरण मिश्रा श्रीपाल मिश्रा अन्य गांव की महिलाओं ने धूमधाम रंगों के साथ कलश यात्रा का निकल गई जिसको लेकर आज दिनांक 22,8 सन 2024 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें कथा संयोजक संजय मिश्रा के नेतृत्व में28/8/2024 तक संचालित की जाएगी और 29तारीख को भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जायेगा