युवराज के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए विधायक रानू सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र————————————— 30 मई को गोली मारकर की गई थी युवराज की हत्या
संवाददाता विष्णुकांत बाजपेई
पाली, हरदोई।
पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना में बीती 30 में को इस्माइलपुर गांव निवासी एक इंटरमीडिएट के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक छात्र युवराज सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक रानू सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
ज्ञात हो कि बीती 30 मई को कस्बा पाली में मुसलमानों द्वारा मोहल्ला बिरहाना स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास युवराज सिंह उर्फ यूवी ठाकुर पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी ग्राम इस्माइलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। सवायजपुर से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि मृतक युवराज सिंह की एक बहन है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पुत्र की हत्या हो जाने से पूरा परिवार टूट गया है, मृतक युवराज के परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री विवेकानंद कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि इससे पहले भी वह मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित कर चुके हैं।