फाइलेरिया दिवस पर जनपद न्यायालय परिसर के क्लीनिक में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया —————————————————————उपरोक्त शिविर का माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश तिवारी ने फीता काट करके किया उद्घाटन ———————————————————- माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जनपद के अन्य सम्मानित समस्त न्यायिक अधिकारियों ने फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए ग्रहण की दवाई की खुराक
संपादक उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में दिन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के नामित सचिव/अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह नेउ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह अगस्त 2024 के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० ए.के. सिहं के द्वारा न्यायालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य क्लीनिक में किया गया।, इस शिविर का माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तथा शिविर में उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगणों एवं अधिवक्ताओं के अलावा कर्मचारियों को फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए दवा की खुराक ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। तथा स्वयं उन्होंने फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा की खुराक ग्रहण की। तत्पश्चात जनपद न्यायाधीश की प्रेरणा से उपरोक्त शिविर में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों में अपर जिला जज श्री अमित मालवीय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिवअपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह,श्री सुरेंद्र सिंह, श्री दुर्गेश जी, पूनम जी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता जी, एवं अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारियों में साक्षी जी प्रिंस जी ए,जी गौतम जी, प्रिंस जी, आसिफ जी, हर्षित अग्रवाल जी, दीपक शर्मा जी, अंकुर सोलंकी जी समेत जनपद न्यायालय के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं में शैलेंद्र त्रिपाठी, राकेश मिश्रा,संजय सिसोदिया, बृजेश सिंह राठौरराधेश्याम कटियार , आलोक शुक्ला, मनीष कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में चिकित्सकों के साथ प्रतिभाग करते हुए इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई की खुराक ग्रहण की। इस शिविर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के द्वारा बताया गया कि वह प्रत्येक वर्ष इस दवाई की खुराक ग्रहण करते हैं। माननीय जनपद न्यायाधीश ने इस शिविर में उपस्थित सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारियों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों, अधिवक्ताओं को इस दवा की खुराक ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उपरोक्त का लइलाज बीमारी से उपरोक्त दवा की खुराक ग्रहण करके बचा जा सकता है। इस शिविर मेंमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह द्वारा इस बीमारी से होने वाले दुष्प्रभाव व लक्षणों के बारे में बताया गया। इसका उपचार किस प्रकार किया जा सकता है। इस बारे में भी विशेष व महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवअपर जिला जज के श्री हिमांशु कुमार सिंह ने भी इस शिविर में उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारियों, अधिकारियों कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं से इस फाइलेरिया बीमारी की दवा की खुराक अवश्य ग्रहण करने का आवाहन करते हुए कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए उपरोक्त दावा की खुराक ग्रहण करके इस बीमारी से बचा जा सकता है। प्राधिकरण के सचिव ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए भी अधिवक्ताओं अधिकारियों एवं जनपद के जन सामान्य का आवाहन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से माननीय अपर जिला जज श्री अमित मालवीय, स्पेशल जज डकैती/अपर जिला जज श्री दुर्गेश जी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिवअपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह, पर जिला जज श्री सुरेंद्र सिंह, माननीया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, माननीया अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता जी, एवं अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारियों में प्रिंस जी, साक्षी जी, आसिफ जी, ए.जी गौतम जी, दीपक शर्मा जी, हर्षित अग्रवाल जी, अंकुर सोलंकी, के अलावा जनपद के अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी तथा कचहरी के अधिवक्ता गणो, कचहरी के कर्मचारियों, जनपद के अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई.एच खान के अलावा जनपद के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे!