
रनिया कानपुर देहात।
कानपुर देहात के नगर पंचायत रनिया के वार्ड 16 आजाद नगर में बने शिव मंदिर में नदी के गंगाजल और दूध पीने का वीडियो वायरल हो रहा है लोगो को जब खबर लगी की शिव मंदिर में भोले नाथ के प्रिय भक्त नंदी दूध और गंगाजल पी रहे है तो सैकड़ो की तादाद में भक्त शिव मंदिर पहुंचकर नंदी महाराज को दूध गंगा जल पिला रहे हैं नगरवासियों का कहना है कि कुंदनपुर गांव में 15 साल पहले इस शिव मंदिर का निर्माण हुआ था हर कोई कटोरी और चम्मच में दुध लेकर नंदी को दुध पिलाने पहुंच रहे है वीडियो में भी आप देख सकते हैं किस तरीके से भक्त चम्मच से नंदी को दुध पिला रहे है और भक्त शिव जयकारे के साथ मंदिर पहुंच रहे