
रनिया कानपुर देहात
09-09-2024
रनिया नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल उस समय उजागर हो गई जब सोमवार को हुई हल्की सी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया जिससे ग्राम वासी यह कहने पर मजबूर हो गए की वाह री रनिया की सफाई व्यवस्था जरा नजरे इनायत करें नगर पंचायत अधिकारी जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत रनिया में यूं तो जल निकासी को लेकर हमेशा समस्या बनी रही है परंतु जब से कस्बा रनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिला था तो यहां के निवासी यह सोच रहे थे की नाली नालों की समय-समय पर सफाई होने के कारण यहां के निवासियों को जल भराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा परंतु उन्हें क्या मालूम था कि यहां के सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी कर लोगों को जल निकासी जैसी समस्या से रूबरू कराएंगे नजारा तब देखने को मिला जब सोमवार को हल्की सी बरसात होने पर किशरवल रोड में पानी इस कदर भर गया कि आने जाने वाले राहगीर एवं सड़कों पर दौड़ रहे वाहन भी जल भराव की कठिनाइयों का सामना करते देखे गए यही हाल रनिया इत्यादि सभी जगह पर देखने को मिला तब लोग यह कहने पर मजबूर हो गए कि वाह रे रनिया की सफाई व्यवस्था जबकि रनिया के निवासियों द्वारा कई बार जल निकासी की समस्या को लेकर नगर पंचायत अधिसाशी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी से यह मांग की थी की आप तत्काल रनिया की जल निकासी समस्या को दूर करने का कोई उपाय सोचे परंतु रनिया वासियों को आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला ।