संकुल शिक्षक बैठक में बीमारियों से बचाव हेतु स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर हुई चर्चा जूनियर सिठमरा के बच्चों ने आगन्तु शिक्षकों का स्वनिर्मित ग्रीटिंग भेंटकर किया अभिनंदन
संवाददाता राजेश सिंह गौतम

रूरा कानपुर देहात
विश्व बैंक का सर्वेक्षण है कि स्वच्छता पर किए गए 10 रूपए का खर्च बीमारी से 90 बचाता है स्वच्छता तीन की प्रकार की होती है व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता, पारिवेशीय स्वच्छता ये सभी स्वाच्छताएं जीवन को सरल और सुगम बनाती हैं। जिस परिवार में बीमारी लग जाती है उस परिवार के उपचार में हुए भारी भरकम खर्च से परिवार को गरीबीरेखा के नीचे में समय नहीं लगता उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर संकुल शिक्षक बैठक से पूर्व सिठमरा संकुल के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर के नवीन कुमार दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त डेंगू से बचाव के पर्चे वितरित करते हुए कहा कि भारत में 750 ट्रिलियन डॉलर की दवा का आयात होता था जो स्वच्छता जागरूकता से कम हुआ है बरसात का पानी टायरों, डिब्बों में जमा न होने दें इसमें मच्छर पनपते हैं। मच्छर दानी का प्रयोग योग करें।
जूनियर गेंदामऊ के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मोहन ने कहा कि हर विद्यालय के बच्चों को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता से जोड़ना हम सब की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पूजा दिवाकर, रिचा बाजपेई,
शिव प्रताप सिंह, प्रद्युम्न तिवारी,रामजी हर दीपक, मोहित सिंह यादव अवशेष कुमार, राजेन्द्र कुमार का दिन अपने विचार व्यक्त किए