
गदागंज, रायबरेली।
ट्रक चालक को मारपीट कर ट्रक लेकर भागे बदमाश। गदागंज थाना क्षेत्र के झसवा मोड के पास प्रतापगढ़ जनपद के थाना बाघराज क्षेत्र के निवासी धर्मराज त्रिपाठी पुत्र दयानंद त्रिपाठी आज सोमवार को लगभग 10:30 बजे आटा मिल डलमऊ के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में गदागंज कस्बे के आगे झसवा मोड पर अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने जबरन गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया। और रोक कर मारपीट करने लगे। मारपीट करके ट्रक ड्राइवर को नीचे फेंक दिया। तथा ट्रक लेकर माधवपुर जंगल की ओर निकल गए। ट्रक में रखा लगभग तीन से चार लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए । ट्रक को गोविंदपुर माधव जंगल के निकट ले जाकर खड़ा कर दिया। ट्रक खड़ा करके बदमाश पैसा लेकर फरार हो गए । भक्ति भोगी ड्राइवर
। धर्मराज के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल कोतवाल राकेश चंद्र आनंद पहुंचे। साथ ही क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुण कुमार नौवाहार घटना की जानकारी लिया। अभी लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका है। वही सी ओ अरुण कुमार नौवाहार की माने तो घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।