टॉप न्यूज़

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजनान्तर्गत ’’मिशन शक्ति’’ 0.5 के विशेष अभियान के तहत ब्राइट ऐन्जिल स्कूल में टॉक शो विथ ऑयडलस कार्यक्रम का आयोजन।

संपादक उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात 4 अक्टूबर 2024

 

मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शरदीय नवरात्र के पर्व पर ’’मिशन शक्ति’’ (फेज-05) के विशेष अभियान के क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के 10 दिवसीय समारोह के उपलक्ष्य में आज दिनांक-04.10.2024 को ब्राइट ऐन्जिल स्कूल अकबरपुर कानपुर देहात में टॉक शो विथ ऑयडलस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आइडल के रूप में रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, नेहा सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डा0 सुरभी खत्री चिकित्साधिकारी, महिला थानाध्यक्ष कानपुर देहात द्वारा जीवन में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने की जानकारी दी गई एवं बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित कर उनकी जिज्ञासाओं का उत्तर दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बाल विवाह रोकथाम तथा बाल विवाह संबधी कानूनी प्रावधान के बारे में बताया गया एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है, जिससे उन पर हिंसा, शोषण, और यौन शोषण का खतरा बना रहता है, बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बच्चे के भविष्य को बिगाड़ता है। कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन टोल फ्री नं0 जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076, 1930 आदि के बारें मे भी जानकारी दी गई साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु बालिकाओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नेहा सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डा0 सुरभी खत्री चिकित्साधिकारी, महिला थानाध्यक्ष, हरिओम प्रकाश त्रिपाठी प्रभारी ए0ए0टी0यू0, विद्यालय के निदेशक डा0 बलवीर सिंह, प्रधानाचार्या मीनाक्षी सिंह, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकायें, बालिकायें, जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात से धर्मेन्द्र कुमार ओझा संरक्षण अधिकारी, दीपक श्रीवास्तव सुपरवाइजर चाइल्ड हेल्पलाइन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button