
रायबरेली, महराजगंज
इन्हौना सम्पर्क मार्ग 16किलो मीटर 36करोढ की लागत से बन रही रोड कयी वर्षों से खराब थी इस रोड के लिये कयी बार अनशन धरना हुआ लेकिन रोड नहीं बनी राज्यमंत्री के अथक प्रयास से रोड बनना प्रारम्भ हुई लेकिन लोकनिर्माण विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों की भेंट चढ़ गयी मानक के अनुरूप रोड नहीं बनाई जा रही है जिसका विरोध एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुरैनी ने किया काम बंद करा दिया गया था लेकिन रात में चोरी से काम ठेकेदार द्वारा लगा दिया गया कयी तारकोल नहीं पड़ रहा तो कहीं छोटी गिट्टी नहीं डाली गयी यही रोड की वजह से लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भक्त से यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया अगर काम सही नहीं हुआ तो हम इसकी शिकायत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से करेंगे