पत्रकार पर हमला करने वाले के ऊपर बड़ागांव थाने पर हुआ मुकदमा दर्ज

वाराणसी। बताया जा रहा है कि बिगत दिनों पत्रकार दीनदयाल सिंह चौहान पर कुछ मनबढ़ लोगों ने शराब के नशे में जानलेवा हमला किया। जिससे पत्रकार दीनदयाल सिंह चौहान को काफी बुरी था गंभीर चोट लगी। किसी तरह उनसे बच- बचा कर पत्रकार दीनदयाल सिंह चौहान बड़ागांव थाने पहुंचे। बड़ागांव थाने पर प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र देते हुए 2 दिन उपरांत हमलावरों के विरुद्ध बड़ागांव थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया । वही पत्रकार दीनदयाल सिंह चौहान ने बताया कि हम शर्मिला चौराहा पर अपने मार्केट क्षेत्र में सामान लेने छबु नामक व्यक्ति के दुकान पर पहले से ही नशे में धुत्त प्रवेश खान और दिलशान दुकान मालिक एक अज्ञात इन लोगों ने मिलकर काफी तरह मारपीट कर गंभीर रूप घायल किया था आनंन फानन में कपड़ा तक भी फार दिया था रहने वाले मनबढ़ संगे भाई थे और एक ग्राम पलिया शंभूपुर के थे और दबंगों ने शराब के नशे में हम पर हमला कर दिया किसी तरह मैंने अपना जान बचाते हुए उनसे बच बचाकर चिल्लाते हुए भागा। घर फ़िर उसके बाद अपने घर वालों को साथ में लेकर थाने पहुंचा प्रार्थना पत्र दिया आज भी मुझे जान का ख़तरा है और मेरे परिवार में डर है कि कहीं बड़ी घटनां घंटी ना हो जाएं अतुल कुमार सिंह के आते ही इन्होंने साबित कर दिया क्षेत्र में हमारे अपराधी किस्म के लोगों और दबंगई करने वाले के कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी