
शिवगढ़ रायबरेली
थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे पर पिकअप और डम्फर के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर चालक हुआ जख्मी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे बांदा बहराइच हाईवे पर गोभी से लदा पिक अप बछरावां से हैदरगढ़ की ओर जा रहा था तभी बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज से महज 100 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डम्फर घटनास्थल से फरार हो गया जिससे चालक मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार सचान निवासी निरखी थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर जख्मी हो गया जिसे परिचालक कमल कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम और पोस्ट जहानाबाद जिला फतेहपुर के द्वारा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा चालक का इलाज किया गया और स्थिति सामान्य होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। मौजूद चिकित्सक ने बताया चालक के सीर और कंधे में कुछ चोटे आयी थी।थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया जानकारी प्राप्त हुई है तहरीर मिलने पर विधि कार्यवाही की जाएगी।