
कानपुर देहात दिनांक 18 दिसम्बर 2024
जनपद में संचालित प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी०एम०एफ०एम०ई०) आज दिनांक 18.12.2024 को मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में पी०एम०एफ०एम०ई० के लक्ष्यों की पूर्ति एवं डी०आर०पी० चयन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन, सभागार, माती कानुपर देहात में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत 299 का लक्ष्य आंवटित किया गया है। अब तक 40 प्रस्ताव बैंकों द्वारा स्वीकृत किये जा चुके है तथा वर्तमान में 73 प्रस्ताव विभिन्न बैंक शाखाओं में स्वीकृत हेतु लम्बित है। लम्बित प्रस्ताव के सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा निर्देशित किया गया है कि डी०आर०पी० वार लक्ष्य आंवटित कर लम्बित प्रस्ताव डी०आर०पी० वार सूचना जिला उद्यान अधिकारी संकलित कर सभी बैंक में लम्बित प्रस्ताव आपसी समन्वय कर स्वीकृत करायें। , डी०आर०पी० शिवम एंव अशोक जी द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा अधिकाधिक प्रस्ताव निरस्त करने के साथ-साथ कई महीनों से पेन्डिंग पत्रावली पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। बैठक में उप कृषि निदेशक राम बचन राम, जिला कृषि अधिकारी डॉ० उमेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम नरेश, , खाद्यी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री एवं डी०आर०पी० शिवम त्रिपाठी, अशोक कुमार, अभिषेक सचान, योगेश सिंह के साथ जनपद के कृषक व उद्यमी आदि उपस्ति रहे।