
गलत रीडिंग दर्ज कर उपभोक्ताओं को बनाया जा रहा निशाना
नसीराबाद,रायबरेली
विद्युत विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। ग्राम सराय पोस्ट कासिमपुर की निवासिनी जयश्री पुत्री विद्यावती ने मीटर रीडर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जयश्री के अनुसार, मीटर रीडर प्रीति रंजन ने 14 नवंबर 2024 को उनके बिजली मीटर की रीडिंग 3052 यूनिट दर्ज कर दी, जबकि वास्तविक रीडिंग केवल 550 यूनिट थी।
जय श्री ने बताया कि मीटर रीडर ने उनसे बिजली बिल कम करने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की थी। जब उन्होंने सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया, तो मीटर रीडर ने गलत रीडिंग दर्ज कर बढ़ा-चढ़ाकर बिजली बिल जारी कर दिया। जयश्री ने यह भी आरोप लगाया कि मीटर रीडर पूरे साल में केवल एक बार, 14 दिसंबर 2023 को उनके घर आया था। इसके बाद, ज्यादातर रीडिंग ऑनलाइन ही दर्ज की गई, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या केवल जयश्री तक सीमित नहीं है। मीटर रीडर द्वारा कई उपभोक्ताओं के बिल में हेराफेरी की जा रही है और सुविधा शुल्क न देने वालों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।जयश्री ने विद्युत विभाग बहादुरपुर एस डीओ से इस मामले की जांच कराने और दोषी मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि उपभोक्ताओं के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए और गलत रीडिंग से जारी किए गए बिलों को संशोधित किया जाए।जब इस मामले में पवार हाउस बहादुरपुर एस डीओ से फोन कर सम्पर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा । ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।