E-Paperhttps://sparshindia24.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमदेशराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

ग्राम प्रधान अध्यक्ष प्रधान संघ सट्टी ने चिल्डिेªन पार्क व ओपन जिम के अधूरे कार्य को पूर्ण कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

राजेश सिंह गौतम रिपोर्टर

कानपुर देहात। शनिवार को ग्राम प्रधान इरफान अहमद अध्यक्ष प्रधान संघ सट्टी ने चिल्डिेªन पार्क व ओपन जिम के अधूरे कार्य को पूर्ण कराये जाने को लेकर जिला मुख्यालय माती में पहुच कर जिलाधिकारी आलोक सिंह को ज्ञापन देते हुये जानकारी दी कि विकास खण्ड अमरौधा द्वारा उनके जानकारी दी गयी कि ग्राम पंचायत में चिल्डेªन पार्व एवं ओपन जिम का चयन किया गया है। जिसमें अन्य ग्राम पंचायत देवराहट बांगर, शाहजहॉपुर, कमलपुर, सट्टी विकास खण्ड अमरौधा में वर्ष 2024-25 में ये 04 ग्राम पंचायत चयनित की गयी थी। जिसमें ग्राम पंचायत सट्टी में 200 मीटर परिधि से भूमि का चिन्हाकंन चिल्डेªन पार्क एवं ओपन जिम हेतु ग्राम पंचायत सट्टी में लेखपाल, सचिव व ग्राम प्रधान बैठ कर ग्राम सभा की भूमि चिन्हाकंन के लिये कई नवीन परती जमीन की खतौनी नक्शा व मौके पर जाकर मुआयना किया परन्तु 200 मीटर परिधि की भूमि की उपलब्धा मौके पर गाटा सं0 603/837 व 603/858 लेखपाल सचिव व ग्राम प्रधान ने जाकर भूमि का चयन किया। जबकि ग्राम पंचायत की बैठक में चिल्डेªन पार्क एंव ओपन जिम की चर्चा की गयी वर्ष 2024-25 कार्ययोजना में शामिल किया गया था। ग्राम समाज की भूमि होने के कारण गहरे-गहरे युक्त जमीन में मिट्टी पुराई का कार्य किया गया था। लगभग 02 माह से चिल्डेªन पार्क व ओपन जिम व रास्ता में इण्टरलॉकिंग का कार्य गया एवं शेष कार्य चल रहा था। जिस पर उपजिलाधिकारी को किसी व्यक्ति द्वारा भ्रमित करने पर कार्य को रूकवा दिया गया। वही पर अध्यक्ष प्रधान संघ सट्टी इनफान अहमद ने ज्ञापन देते हुये ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे चिल्डेªन पार्क एवं ओपन जिम का कार्य का संचालन कराये जाने हेतु अपने प्रधान सहित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। वही पर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि प्रकरण की नियमानुसार जॉच कराकर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button