रसूलाबाद कानपुर देहात। क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहण के साथ मिष्ठान वितरित हुई
रिपोर्टर उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात
रसूलाबाद कस्बे में स्थित थाना, तहसील,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,ब्लॉक व नगर पंचायत में ध्वजारोहण हुआ। झींझक तिराहा पर तहसीलदार संतोष कुमार ने ध्वजारोहण किया। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा कहिंजरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूलों में झंडा रोहण के साथ-साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जनता इंटर कॉलेज कहिंजरी में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी शंकर मिश्रा ने झंडारोहण किया। साथ ही दीप प्रज्वलित किया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक वीरभान सिंह ,अरविंद शुक्ला ,अनिल बाजपेई ,कृष्ण कुमार शुक्ला ,विनोद गुप्ता ,दुर्गेश तिवारी ,मनोज कुमार शुक्ला ,महावीर द्विवेदी ,आनंद तिवारी आदि आदि लोग मौजूद रहे l
*विद्यालय द्वारा निकल गई प्रभात फेरी l*
रसूलाबाद। कस्बा क्षेत्र स्थित देवर्षि पब्लिक स्कूल में झंडारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी बस स्टॉप से बजरंग रोड होते हुए कहिंजरी बाजार से बड़ा गांव होते हुए विद्यालय पहुंची l इसी प्रकार एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल भीखदेव में डायरेक्टर रोहित यादव के द्वारा झंडा रोहण किया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर डायरेक्टर रोहित यादव के साथ-साथ सर्वेश कुमार विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा l
*ग्राम प्रधान द्वारा किया गया झंडारोहण l*
रसूलाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर सविलियन विद्यालय मकरंदपुर कहिंजरी में ग्राम प्रधान मोहनलाल सोनकर के द्वारा झंडारोहण किया गया l उन्होंने महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण भी किया l बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और साथ ही मिठाइयों का वितरण किया गया l इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहनलाल सोनकर के साथ-साथ प्रधानाचार्य व अध्यापक गण मौजूद रहे l
*तिश्ती में भी हुए कार्यक्रम*
रसूलाबाद। तिश्ती में स्थित दयाल इंटरनेशनल एकेडमी बीपीएसपी इंटर कॉलेज व विमला शुक्ला इंटर कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जहां कॉलेज में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुति दी।
फोटो……