जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न
रिपोर्टर उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात 27 जनवरी 2025
जिला पंचायत कानपुर देहात के बोर्ड की बैठक जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी द्वारा की गयी। बैठक में अकबरपुर-रनियाँ से सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ उपस्थित रहे तथा जिला पंचायत के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य सांसदों व विधायकों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट एवं वर्ष 2025-26 के मूल बजट के साथ-साथ राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही जिला पंचायत की कर सूची वर्ष 2024-25 को भी सदन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला पंचायत की अचल संपत्तियों को विनियमित एवं नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक नवीन उपविधि को भी जिला पंचायत द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 भी उपस्थित रहीं। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की गयी तथा आम जनमानस की समस्याओं से संबंधित बिन्दु उठाये गए जिनके त्वरित निस्तारण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संबंधित विभाग के जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा किया गया तथा बैठक में जिला पंचायत के कार्य अधिकारी शिवाल तिवारी, अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, वित्तीय परामर्शदाता आशुतोष त्रिपाठी तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे। मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ द्वारा समस्त विभागों को गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्यों के निष्पादन किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए तथा अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।