
कानपुर देहात 28 जनवरी 2025
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला कलस्टर सुविधा इकाई की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गयी। आयोजित बैठक में कृषि निर्यात से सम्बन्धित चर्चा, कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य, कृषि निर्यात के नोडल विभाग द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहन /अनुदान पर चर्चा की गयी तथा कृषि निर्यात के तहत भौगोलिक उपदर्शन (जी0आई0) का महत्व, जी0आई0उत्पाद उ0प्र0 में कहां-कहां पजीकृत है, उ0प्र0 के कितने उत्पाद पंजीकृत है एवं जी0आई0 के कितने उत्पाद का पंजीकरण प्रोसेस में है आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि निर्यात नीति का मूल उद्देश्य कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नये ढांचे की व्यवस्था करना, कृषि फसलों एवं उत्पादों के निर्यात की क्षमता का सदुपयोग करना तथा किसानों एवं अन्य हितधारकों की आय को पर्याप्त रूप से बढ़ाना है। उन्होंने ज्येष्ठ विपणन निरीक्षक व उप निदेशक कृषि को जनपद की भौगोलिक दशाओं व मिट्टी के अनुरूप फसल का चयन कर कलस्टर विकसित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित कलस्टर के एफपीओ को भी सम्बन्धित फसल, सब्जी, फल उगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित को सभी तैयारियां/रिपोर्ट तैयार करने के साथ शीघ्र पुनः बैठक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को प्रगतिशील कृषक बाबूलाल निषाद द्वारा अपने उत्पाद गोभी को दिखाया गया, जिलाधिकारी द्वारा कृषक को प्रोत्साहित किया गया तथा अन्य एफपीओ व कृषकों को जनपद में इस प्रकार के उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कहा गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण वीरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक रामबचन राम, ज्येष्ठ विपणन निरीक्षक एवं जनपद के प्रगतिशील कृषक बाबूलाल निषाद एवं धर्मगढ बाबा कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि अशोक सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।