
रसूलाबाद कानपुर देहात। सत्तारूढ़ भाजपा के लोगों ने प्रदेश में झूठ फैलाया और आरक्षण लूटने का काम किया। अब मौका आ गया है कि लोग उठ खड़े हों और इस बेदर्द सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकें। यह बात रसूलाबाद विधानसभा के प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार बेरिया ने पीडीए सम्मेलन में कही।
मंगलवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत रसूलाबाद के जमनी निवादा में स्थित अंबेडकर पार्क में पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार बेरिया का कार्यक्रम संयोजक सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान ने अपने समर्थकों के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा कि आजादी के बाद बने संविधान को भाजपा के ही लोगों ने जलाया और बाबा साहब के संविधान को मानने से इनकार केवल इस वजह से कर दिया क्योंकि वे दलित थे। वही भाजपा आज संविधान को खत्म करने का मंसूबा बनाये हुए है। लोकसभा चुनाव में इस बार पीडीए नायक अखिलेश यादव ने भाजपा का समीकरण बिगाड़ दिया और यूपी में भाजपा को घुटनों पर ला दिया। आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में भी उत्तर प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश कटियार ने कहा कि देश की 15% आबादी का प्रमुख पदों पर कब्ज़ा है जबकि दलित,पिछड़ों का कहीं कोई स्थान नहीं। उन्होंने कहा कि अब पीडीए जाग चुका है यह सब चलने वाला नहीं। जिला महासचिव पवन कटियार ने जहां युवाओं में जोश भरा तो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने भी संगठन को मजबूत करने की बात कही। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर राजपूत, अखिलेश कटियार,सदस्य जिला पंचायत विश्राम सिंह मटल्लू, राजू सिंह गौर, संतोष त्रिपाठी, गुड्डू यादव,राजकुमार यादव, वरिष्ठ सपा नेता पुष्पेंद्र यादव, पीएस वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता,सौरभ सिंह यादव,मनोरमा संखवार, अब्बास खान,रविन्द्र पालीवाल, पीएस वर्मा, घनश्याम यादव, मुमताज अहमद,यदुनाथ संखवार, घनश्याम यादव,नवी बक्स मंसूरी,आज़ाद अली,सलमान खान,राजू तिवारी,शिवम सेंगर,आरपी पाल,नीता सचान,वीरू कुशवाहा,ललित कोरी,इमरान, मोहसिन,सैफ खान आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव धीरज यादव व अध्यक्षता अरुण यादव बब्लू राजा ने की।
*फैजान की अगुवाई में सपा में हुए शामिल*
रसूलाबाद। नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के दावेदार रह चुके बसपा के पूर्व प्रत्याशी सिंकू संखवार अपने कई समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। शामिल हुए लोगों का पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
*खपरेमऊ में भी बेरिया ने लगाई दहाड़*
रसूलाबाद। लंबे अरसे से शिथिल पड़े कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के उद्देश्य से सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार बेरिया द्वारा पीडीए सम्मेलन व चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्देश यादव के संयोजन में खपरेमऊ में भी पीडीए चौपाल का आयोजन कर बेरिया ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया गया।
*रंग लाई फैजान की मेहनत,कम पड़ीं कुर्सियां*
रसूलाबाद। जमनी निवादा में स्थित अंबेडकर पार्क में एक छोटा कार्यक्रम का सोच जिला उपाध्यक्ष फैजान खान ने कुर्सियां डलवाईं लेकिन कार्यक्रम में भीड़ बढ़ती ही गई अंत में उन्हें और कुर्सियां मंगवानी पड़ी। कार्यक्रम की सफलता पर उन्होंने सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों का आभार प्रकट किया।
*खास* अंबेडकर पार्क जमनी निवादा में आयोजित हुआ पीडीए सम्मेलन
फैजान खान की अगुवाई में उमड़ा हुजूम।
कार्यकर्ताओं में जोश भर गए बेरिया
खपरेमऊ में भी बेरिया ने लगाई दहाड़
फैजान खान ने आये हुए लोगों का जताया आभार
*फोटो* कार्यक्रम में बोलते शिवकुमार बेरिया, स्वागत करते फैजान खान व अन्य नेता।