टॉप न्यूज़

जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

संवाददाता उमाकांत कश्यप

जनपद के सभी सामुदायिक शौचालयों का कराया जाये संचालनः जिलाधिकारी

 

कानपुर देहात 30 जनवरी 2025

 

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/ जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सामुदायिक शौचालयों के संचालन सम्बन्धी रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों का संचालन कराया जाये। सामुदायिक शौचालय पर कार्य कर रहे कार्मिकों का समयान्तर्गत भुगतान सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी शौचालय के उपयोग व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु कहा गया। जिलाधिकारी ने जनपद अन्तर्गत संचालित आरआरसी, निर्माणाधीन आरआरसी से सम्बन्धित रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद स्तर पर ऑनलाइन पेंडेंसी पर भी शीघ्र कार्यवाही करते हुए उसको समाप्त किए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24485 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 10054 शौचालयों का जीओ टैग तथा 6818 की प्रथम किस्त तथा 1254 की द्वितीय किस्त जारी की जा चुकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में व्यक्तिगत शौचालयों के अन्तर्गत कुल 22697 लक्ष्य के सापेक्ष 17281 को प्रथम किस्त, 15269 को द्वितीय किस्त अवमुक्त की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय फेज में एसएलडब्लूएम योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत माण्डा की कार्ययोजना, कन्सल्टिंग इंजीनियर्स द्वारा ग्रामों में करायें जा रहे कार्यो, रेट्रोफिटिंग की प्रगति आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में परियोजना निदेशक, डीआरडीए वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी, पंचायत उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button