डलमऊ में नाले के निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, घटिया सामग्री से हो रहा कार्य

रायबरेली, डलमऊ
नगर पंचायत डलमऊ के शंकर नगर वार्ड-10 में बन रहे नाले के निर्माण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। वार्ड की सभासद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कार्यदायी संस्था द्वारा घटिया पीली ईंटों और केवल बालू से दीवारें बनाई जा रही हैं, जो बनने के बाद खुद ही गिर गईं। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सभासद के अनुसार, जब उन्होंने इस संबंध में वर्तमान जेई केशरीनाथ शास्त्री से फोन पर शिकायत की, तो उन्होंने न सिर्फ लापरवाही बरती बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि “सरकारी काम ऐसे ही होते हैं, जहाँ शिकायत करनी है कर लो।” इस घटना से नाराज सभासद ने जांच टीम गठित कर पूरे निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के सबूत के रूप में उनके पास जेई की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसे जांच के दौरान प्रस्तुत किया जा सकता है।स्थानीय नागरिकों ने भी नाले के निर्माण में गड़बड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत करते हुए प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।