नसीराबाद रायबरेली/
नसीराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ज़मीन बंटवारे को लेकर दो परिवारों मे चलने लगे लाठी डंडे दोनों तरफ के लोगों को चोटे आई है बताया जाता है कि पुरुष समेत महिला एवं किशोरी भी घायल है तहरीर दोनों तरफ से दी गई। पुलिस ने दो पक्ष का मुकदमा दर्ज किया है मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे नैन का पुरवा मजरे कांटा का है जहां सुबह होते ही जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में तू तू मैं मैं शुरू हो गई बात इतनी बड़ी की दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे किसी को अंदरूनी चोट आई तो किसी के हाथ फेक्चर तो किसी का सिर फट गया। मिली तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी का मेडिकल कराया जानकारी के अनुसार मामला शनिवार सुबह का है उक्त गांव निवासी जलील अहमद उर्फ मिठाई पुत्र मोहम्मद याकूब ने आरोप लगाया है कि जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के हासिम उर्फ कल्लू पुत्र सकूर गाली गलौज करने लगे मना करने पर महिलाओं समेत लाठी डंडे लेकर मारपीट पर आमादा हो गए। जान से मारने की धमकी देते हुए मारापीट में मेरा सिर फट गया बेटा अब्दुल कलाम व भाई की पत्नी हारून निशा को चोट लगी है तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है वही दूसरा पक्ष हासिम ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है कि मारपीट में हाथ फेक्चर हो गया है दो बेटियो को भी चोटे आई है चौकी प्रभारी प्रिन्स सोनकर का कहना है कि दोनों पक्षो का तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।