टॉप न्यूज़

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह, कक्षा 11 के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दी इंटर के विद्यार्थियों को विदाई

रजनी सोनी/ तहसील सवांददाता

 

रायबरेली/ महराजगंज। बछरावा रोड पर स्थित सलेथू *न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल* में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया।

विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ. शशिकांत शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर एनएसपीएस के प्रधानाचार्य एस.एल. प्रजापति, एन.एस.बी.वी.एम. रायबरेली के प्रधानाचार्य टी.के. सिंह, सलेथू के प्रधानाचार्य राजीव सिंह और उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।

कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों, शिक्षकों और कक्षा 12 के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। आयुषी, अंशिका, अन्नू, आकांक्षा और अनुष्का ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अंशिका ने सोलो गीत गाया। समीक्षा, आयुषी और अनन्या ने ग्रुप डांस किया। शुभी और दिव्या ने अभिनय प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के मुस्कान सिंह, अनन्या वर्मा, शुभी सिंह, दिव्या अवस्थी, विनायक दीक्षित और सुमित सरोज ने किया। समारोह के अंत में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के हर विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह और टाइटल भेंट कर विदाई दी। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने विदाई ले रहे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसी क्रम में कुछ छात्र व छात्राओं को पूरे- वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिनमें – ” बेस्ट पर्सनैलिटी मेल” – अभिनव,”बेस्ट पर्सनैलिटी फीमेल”- सोनाक्षी, “स्टूडेंट- ऑफ द ईयर”-गगन, ” स्टार परफॉर्मर ऑफ कल्चरल एक्टिविटी अवार्ड” अनुष्का, “पेरेनियल स्टूडेंट अवार्ड”अदिति,अनुष्का, सोनाक्षी,अमन, ओम आधार,सक्षम,वेदांत,अंकिता, सानिया,गरिमा,अंशिका, प्रिंशू,आयुष,आदित्य,अंकुश, महफूज़,आगाज,श्याम,सुधीर,दर्शिका,कशिश,अंश,अंकित, अश्मित,अजीत,महरूख, पंखुड़ी, सुधांशु,आशीष, प्रत्युष,नीलम व “100% अटेंडेंस अवार्ड” – कशिश,सक्षम,यश,अंकिता, अनुष्का, हिमांशी,महफूज़,पारुल को दिया गया|

तत्पश्चात कक्षा -12 के छात्रों द्वारा प्रबंधक महोदय को स्मृति- चिन्ह भेंट किया गया |

इस मौके पर प्रबंधक महोदय डा० शशिकांत शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परिश्रम ही हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाता है इसलिए हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए, शिक्षा ही वह सफलता की कुंजी है जो हर खुशियों के द्वार को खोल देती है, उम्मीद करता हूं कि आगे भी आप सभी ऐसी ही लगन और मेहनत से अपने सभी कार्य करते रहेंगे और आगे चलकर नई -नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे और साथ ही इस स्कूल का नाम भी रोशन करेंगे | आप सभी को हम सब की तरफ से आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button