समाज पर समर्पित हुए मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज योगी महामंडलेश्वर आनंद गिरि जी महाराज
जिला संवाददाता/शिवम यादव

रायबरेली के मानव अधिकार सुरक्षा संघ के प्रदेश सचिव देव प्रकाश पांडे के निजी गोविंद होटल में प्रेस वार्ता के दौरान मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज योगी महामंडलेश्वर मनुष्य अपने कर्तव्य के प्रति सोच और उसे पर सम्मान के साथ नियम और मर्यादा का पालन करते हुए जीवन में आगे बढ़े और राज योगी महामंडलेश्वर जी ने अपने संस्था के बारे में बताया कि 46 देश में सर्व धर्म सम्मेलन में भाग ले चुके हैं हमारा संगठन वेद की मनुष्य बन के आलोक में जाती है धर्म भेदभाव से पूरे मानव समाज के हित में कार्य करती है संगठन स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर कार्य करता है संगठन की सदस्य आप में सहयोग कर अब तक डेढ़ लाख से अधिक बच्चों की फीस भर चुके हैं और विकलांग बच्चों को रहने खाने और शिक्षा देने का भी कार्य कर रहे हैं तो धर्म जाति परंपरा समुदाय के नियम के अनुसार उनके संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं 2016 में पर्यावरण पेड़ यात्रा के तहत 27 लाख पेड़ लगाने लगाए गए थे जिन्होंने कहा है कि संगठन किसी से फंड नहीं लेता और सहयोग की भावना से देश में 22 राज्यों में मानवता भाईचारा सम्मान सहयोग का कार्य चल रहा है और स्वामी राज योगी महामंडलेश्वर जी का यह भी कहना है यदि आपका जन्मदिन होता है तो एक पेड़ जरूर लगाए और और जब आपके बच्चे हो तो एक पेड़ उसके नाम से जरूर लगाए इससे हमारा पर्यावरण बढ़ता रहेगा और हमारा कर्तव्य और वृक्षारोपण का अभियान भी चलेगा मानवाधिकार के प्रदेश सचिव देव प्रकाश पांडे क्या कहना है कि अपने समाज को सामाजिकता और प्रेम भाव और अच्छे विचारों के लिए हमेशा में तात्पर्य रहूंगा और समाज की एक नई ऊर्जा के साथ युवा वर्ग को साथ लेकर मानवाधिकार संगठन को आगे बढ़ाने का सेवा करता रहूंगा और सदस्यता प्रभारी विजय मिश्रा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र द्विवेदी नगर अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय और मध्य पुरी ग्राम प्रधान गोविंद कुमार पांडे प्रेस वार्ता में शामिल हुए जिनका उद्देश्य मानवाधिकार सुरक्षा संघ को जागरूक और समाज में भेदभाव ना करके एक समान हर व्यक्ति की सहायता व मदद की जाए