
कानपुर देहात
दबंगों द्वारा घर में घुसकर विधवा महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकलते हुए घर में रखा गृहस्थी का सामान जेवरात व नगर ए पर किए जाने एवं बुजुर्गी मकान पर कब्जा कर लिए जाने की शिकायत आज पीड़ित महिला विधवा रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय राजपाल सिंह के भाई दरोगा सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया है। बताते चलें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरवाहार मेंबीती 7 मार्च को प्रार्थी के घर लेखपाल द्वारा बुलाए जाने पर वह गया था जहां दबंग शेरेपुसत सत्यभान सिंह पुत्र अमर सिंह, शेर सिंह, मारुति सिंह, आसींद सिंह पुत्रगण सत्यभान सिंह, मनीष सिंह पुत्र बसंत सिंह, सत्यम सिंह पुत्र पप्पू सिंह ने एक राय होकर उसे पर हमला कर दिया इसके उपरांत पुश्तैनी घर में रह रही उसके मृतक भाई राजपाल सिंह की पत्नी रेखा देवी के संग मारपीट कर घर से बाहर निकाल कर मकान पर कब्जा कर लिया वही मकान में रखें समान नगदी व जेवरात पर कर दिए जिसकी लिखित सूचना कोतवाली अकबरपुर में दी गई थी बताया गया कि शासन सत्ता में मौजूद एक कद्दावर नेता का हाथ होने के चलते उपरोक्त दबंग पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे उपरोक्त विधवा महिला के संग घर में घुसकर मारपीट मकान से बाहर निकाल मत पुश्तैनी मकान पर कब्जा किए जाने आज की शिकायत की गई है पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन पीड़ित पक्ष को दिया है।