
कश्यप परिवार के द्वारा आए हुए आगंतुओं का आभार प्रकट किया गया
कानपुर नगर
जनपद कानपुर नगर के यशोदा नगर क्षेत्र के गोपाल नगर स्थित अक्षय विद्यालय के निकट कश्यप परिवार द्वारा भागवत कथा के चौथ दिन श्रीमद् भागवत कथा व्यास पंडित श्री विकास शुक्ला श्रोताओं को बताया गया कि त्रेता युग से शुरू हुई कहानी के बारे में बताया गया कि यही वह स्थल है जहां त्रेता युग में महाराजा दशरथ के ने श्रवण कुमार पर शब्द बेदी बाद चलाया था इस बाढ़ की वजह से श्रवण कुमार की मृत्यु हो गई यहां आज भी वह तमसा नदी बहती है जहां से श्रवण कुमार माता-पिता के लिए जल लेने गए थे अयोध्या से 55 किलोमीटर दूर अंबेडकर नगर के वन क्षेत्र में श्रवण कुमार ने अपने प्राण त्यागी थे जिसका जिक्र तुलसीदास की रामायण में भी है इसके बाद गांव के लोगों ने यहां समाधान मंदिर बनाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी मान्यता है कि श्रवण कुमार के पद पर चलकर हर पुत्र को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए जिससे उसी में पुत्रों का कल्याण है इसके माता-पिता दुखी रहेंगे उन पुत्रों को कभी भी सुख की शांति नहीं मिलेगी इसके बाद भक्त ध्रुव की कथा सुनाते हुए भक्तों का कथा सुनाई भागवत कथा में आचार्य जी के द्वारा भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन शिव प्रसाद कश्यप श्रीमती सरोज कश्यप रमाकांत कश्यप रामगोपाल कश्यप महेश कश्यप प्रमोद वर्मा विपिन कश्यप अनुराग कश्यप अभिषेक कश्यप मनोज कश्यप नीरज कश्यप मनीष कश्यप अजय कश्यप मोहित कश्यप के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया