
रसूलाबाद कानपुर देहात।
श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वक्ता आचार्य जी के द्वारा ध्रुव चरित्र व सृष्टि सृजन कपिल देवहुती संवाद की पावन मार्मिक कथाओ को सुन श्रोताभाव विभोर हो गए।
रसूलाबाद क्षेत्र के बारापुर गांव में श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य मोहित कृष्ण जी महाराज ने ध्रुव चरित्र के साथ अन्य कथाओं का वर्णन किया। आचार्य मोहित कृष्ण जी महाराज ने कहा की ध्रुव जी सौतेली मां का अपमान से दुखी हो कर बाल्यावस्था में ही भगवान की खोज के निकल पड़े और कठिन तप करते हुए उन्होंने भगवान की प्राप्ति की। उन्होंने कहा कि अगर मानव जीवन में ईश्वर को पाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति हो और नाम जप करने से ईश्वर की प्राप्त हो जाएगी। आचार्य मोहित कृष्ण जी महाराज के द्वारा बड़ी सुंदर रस भरी मार्मिक कथाओं का भक्तों ने रसपान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परीक्षित प्रदीप कुमार धर्मपत्नी संगम देवी, अमर सिंह, रामखिलावन, शिवदत्त,पन्नालाल,दिनेश,नागेंद्र यादव, गयाराम, कमलेश पाल,कन्हैया,शिवम्, करन सिंह,कौशल, गोविंद भगवान,नीरज,संदीप,रामबीर,प्रीती, गोल्डी,महिमा, मोना, कोमल,राधिका,नैन्शी, रश्मी, विनीता,गुड्डन,सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।
फोटो………………