त्रयोदशी कार्यक्रम में पहुंच पत्रकारों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, व्यक्त की संवेदनाएं
संवाददाता उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात
बीती 19 जून को कॉल कलवित हुई रक्षा उर्फ कोमल का शांति पाठ आयोजित किया गया। जिस पर जनपद के सम्मानित गणों द्वारा पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर ईश्वर से मृत आत्मा को चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई बताते चले कि बीती 14 जून देर शाम कानपुर महानगर से आवश्यक कार्य संपादित कर एक समाचार पत्र के ब्यूरो हेड हिमांशु दुबे निवासी सरगांव बुजुर्ग थाना रूरा बाइक द्वारा अपनी पत्नी कोमल उर्फ रक्षा के साथ हाईवे मार्ग से आ रहे थे रनिया रिफाइनरी फ्लावर के बाद उमरान के निकट एक लुटेरे द्वारा उसके आभूषणों को निशाना बनाया गया जिससे बाइक सवार रक्षा उर्फ कोमल हड़बड़ाहट में बाइक से रोड पर जा गरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी। कानपुर महानगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 19 जून को उसकी अकाल मृत्यु हो गई। मौत होने की सूचना पर थाना प्रभारी रनिया थाना प्रभारी रूरा कोतवाल अकबरपुर सदर सीओ अकबरपुर ने गांव सरगांव बुजुर्ग पहुंच परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की वही पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच संवेदना व्यक्त की गई। उसी दिवस देर रात एडीजी कानपुर जोन द्वारा घटनास्थल का मुआयना भी किया गया पुलिस अधीक्षक समेत मौजूद समस्त आला अधिकारियों को तत्काल घटना का पटाक्षेप किए जाने के निर्देश दिए गए, हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश व सख्त रवैये के चलते थाना अध्यक्ष रनिया द्वारा 2 दिन के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी का हाफ इंकाउंटर किया गया। घटना का खुलासा सही किया गया हो या घटना का मामला और उसकी संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल खुलासा कर दिया जाना भी पत्रकारों के जहन में दौड़ रहा है खैर घटनाक्रम कुछ भी रहा हो घटना का खुलासा रनिया थाना प्रभारी द्वारा कर दिया गया। इधर मृत आत्मा की शांति के लिए वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे व उनके पुत्र हिमांशु दुबे द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ त्रयोदशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया लगभग जनपद के अधिकांश पत्रकारों ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष संजय दीक्षित, हनुमान दास गुप्ता, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित, लोक भारती अखबार से लखन पांडेय, दैनिक आज से छायाकार संजय राजपूत सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग भी पहुंचे।