रायबरेली (लालगंज)लालगंज के घोसियाना मोहल्ले में इमाम हुसैन के नाम पर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने भोजन ग्रहण किया । बृहस्पतिवार रात 8 :30 बजे ईशा की नमाज के बाद सातवीं मोहर्रम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस्लाम धर्म के अनुसार मोहर्रम में लंगर करने से खूब सवाब (पुण्य) मिलता है और इस खास महीने में खूब दान किया जाता है । और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है । मोहर्रम में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को यजीद बादशाह के द्वारा भूखे प्यासे रखा गया और उन पर तमाम जुल्म किए गए लेकिन इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने अपनी तरफ से जंग नहीं लड़ी और जब अल्लाह का हुक्म आया तब इमाम हुसैन उनके 72 साथियों ने यजीद के हजारों सैनिकों को मार गिराया । और अंततः शहीद हो गए । कार्यक्रम का आयोजन घोसियाना मोहल्ले के पूर्व सभासद राम जाने के द्वारा किया गया। इस मौके पर राम जाने,नसीम,रफीक, सुहैल, खतीब, परवेज, आमीन,हुसैन, साहिल, सिराज, सानू तमाम लोग मौजूद रहे ।