यूपी

फिजियोथेरेपी चिकित्सा से रोगियों को मिलेगा लाभ – राहुल सिंह भदोरिया

संवाददाता अफजल इदरीशी

सरेनी(रायबरेली)।फिजियोथेरेपी आज के परिवेश में बहुत ही आवश्यक चिकित्सा पद्धति है।फीजियोथेरेपी को परम्परागत योग की आधुनिकता कहा जा सकता है।गुरुवार को व्यापार मंड़ल लालगंज अध्यक्ष राहुल भदौरिया व फीजियोथैरिपी क्लीनिक के संरक्षक हाजी अब्दुल सत्तार ने सरेनी बाजार स्थित एक्टिव लाइफ फीजियोथैरेपी क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए  कहा कि चिकित्सक डॉ शहंशाह आलम ने  आधुनिक जीवन पद्धति से लोग कई तरह की दर्द संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।जिसमें कई अलग-अलग प्रकार की मशीनों का सहारा लिया जाता है।साथ ही साथ कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फीजियोथैरेपी चिकित्सा का लाभ लेने के लिए दूर दराज के शहरों में जाना पड़ता था।उन सभी की समस्याओं को देखते हुए सरेनी बाजार में एक्टिव लाइफ फीजियोथैरेपी सेंटर अपनी सेवाओं के द्वारा पैरालिसिस,सर्वाइकल,शोल्डर फ्रोजेन,कमर दर्द,जोड़ों का दर्द,स्लिप डिस्क और साइटिका के रोगियों के लिए वरदान साबित होगा और लोगों को रोगों से जल्द से जल्द रोगमुक्त करने में मददगार साबित होगा।इस बाबत फिजियोथिरेपिस्ट डॉ. शहंशाह आलम ने थेरेपी के संयंत्रों की जानकारी दी।वहीं बताया कि फिजिकल थेरेपिस्ट का काम मरीज के शरीर में आई चोट,हड्डियों की कमजोरी,टिश्यू के दर्द,अक्षमता और अन्य समस्याओं को दूर करना होता है।इसके अलावा फीजियोथेरेपी के द्वारा कंधे,गले के दर्द के साथ कलाई,कंधों,घुटनों या कोहनियों के दर्द से राहत प्राप्त की जा सकती है।इस प्रक्रिया में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में थेरेपी दी जाती है,जिससे शरीर की फिटनेस बढ़ाने में मदद मिलती है।वहीं डॉक्टर मोहम्मद सलीम,गोपाल गुप्ता,सचिन सिंह,मोहित गुप्ता,सुरेश सागर,राकेश पटवा,अभिषेक सोनी,डॉक्टर सलीम,डॉक्टर करीम,रिंकू सिंह (दद्दा ढाबा) ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर हथनासा प्रधान मनोज सिंह,बाबू फल वाले,मोहम्मद अमीन पूर्व प्रधान,राजाराम त्रिवेदी,अतुल सिंह,मोहम्मद नौशाद,भल्ला त्रिवेदी,अखिलेश सिंह,सुरेश सिंह,बक्शी,उमेश तिवारी,मोहम्मद निजामुद्दीन,मिथिलेश कुमार,आर.के. चौरसिया,सब इंस्पेक्टर वकील खान एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button