रायबरेली (बछरावां)
रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे में मनिहारन टोला में रविवार को उस्मान सिद्दीकी के यहां सुबह लगभग 10:00 बजे कुरान ख्वानी का एहतमाम किया गया। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया । जानकारी के अनुसार शाहीन बानो (सोनी) ने बताया कि आज दिन रविवार को कुरान ख्वानी का इंतजाम हीना सिद्दीकी के यहां किया गया था। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया और सभी महिलाओं ने कुरान शरीफ के पारे पढ़कर अल्लाह से देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआएं की। जिसमें हीना सिद्दीकी,मोहसिना सिद्दीकी, नाजनी बानो (मोनी) गुड़िया बानो, शाहीन बानो (सोनी) रहनुमा बानो,खुशी,तन्नू, जोया रायनी ,रोशनी मंसूरी,तमाम महिलाए शामिल हुई । और उसके बाद मिलाद शरीफ का आयोजन भी किया गया ।